Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज कुंद्रा केस में नया खुलासा, सामने आया तीन साल में करोड़ो के प्रॉफ़िट का प्लान

raj kundra

raj kundra

राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में कुछ और खुलासे भी सामने आए हैं. पोर्न मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने अपनी चार्जशीट में कुंद्रा से जुड़ी एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का जिक्र किया है जिसमे बॉलीफेम कंपनी से होने वाले भविष्य के मुनाफे का जिक्र किया है. बॉलीफेम को राज कुंद्रा ने एक चैट में अपना प्लान बी तब बताया था जब हॉटशॉट एप को गूगल और एपल ने बंद कर दिया था.

अगले 3 साल में होनी थी इतनी कमाई

सूत्रों ने बताया की पवार प्वांइंट प्रेजेंटेशन में अगले तीन साल के आय की भविष्यवाणी की गयी है जिसके मुताबिक 2021-2022 में ग्रॉस रेवेन्यू 36,50,00,000 रुपये बताया गया है जिसमें प्रॉफिट 4, 76, 85, 000 बताया गया है तो साल 2022-23 में ग्रॉस रेवेन्यू 73,00,00,000 रुपये बताया गया जिसमें प्रॉफिट 4,76,85,000 बताया है. वहीं तीसरे साल यानी 2023-24 में ग्रॉस रेवेन्यू 146,000,000 रूपये है तो नेट प्रॉफिट 30,42,01,400 बताया गया है.

3 लोग एक्सेस कर सकते थे राज कुंद्रा के ऑफिस का सर्वर, डिलीट किया गया डाटा

एक अधिकारी ने बताया की हमें उस पीपीटी में एक और पन्ना मिला है जिसमे बॉलीफेम मीडिया लिमिटेड का इस्टीमेट रेवेन्यू लिखा है पर इस पन्ने पर प्रोजेक्शन रेवेन्यू रूपये में नहीं बल्कि पोंड में बताया गया है  सूत्रों ने बताया की इसमें खर्चों के बारे में लिखा है की साल 2021-22 में 3 लाख पौंड, साल 2022-2023 में 3 लाख 60 हजार पौंड तो वहीं 2023-24 में 4 लाख 32 हजार पौंड की जरूरत की बात की है.

‘देसी गर्ल’ ने पहनी स्नेक प्रिंट की ड्रेस, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

हालाकिं चार्जशीट में ये नहीं बताया गया है कि नेट प्रॉफिट और ग्रॉस रेवेन्यू का प्रोजेक्शन बॉलीफेम के लिए है या फिर किसी और के लिए. एक अधिकारी ने बताया कि हमें ये दस्तावेज उमेश कामत की गिरफ्तारी के बाद मिले पर अब हमारे पास राज कुंद्रा है तो हमें और भी क्लैरिटी मिलेगी जिसके आधार पर हम आगे की सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दायर करेंगे और बॉलीफेम से जुड़ी जो कन्फूजन है उसपर भी क्लैरिटी लेने के लिए उस दिशा में हमारी जांच शुरू है

Exit mobile version