नई दिल्ली| सना खान अपने निकाह के बाद चर्चा में हैं। सना शादी के बाद सैयद सना खान हो गई हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर सना खान का शौहर अनस के साथ लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है। सना ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें वह पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
इंस्टा स्टोरी की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों व्हाइट कलर में ट्विनिंग करते हुए हुए एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के अलावा सना ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें वह ब्लू आउटफिट में नजर आ रही हैं।
नाबालिग छात्रा से दुराचार के आरोपी शिक्षक को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
इसके पहले सना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थीं। सना की वेडिंग फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों में सना ग्रीन और गोल्ड शरारा में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की हुई है। आपको बता दें कि सना ने मौलाना अनस के साथ 20 नवंबर को निकाह किया था। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर शादी के फंक्शन के अलावा कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर रही हैं।