अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा सीट पर मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नया पोस्टर (Poster) लग गया है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61 हजार वोटों से हरा दिया है। लोकसभा चुनाव में पिता और सांसद अवधेश प्रसाद पोस्टर बॉय के नाम से फेमस हुए थे। वहीं, उन के बेटे की हार के बाद सपा ऑफिस के बाहर नया पोस्टर लगवा दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राम सुधाकर यादव ने अजीत प्रसाद की हार के बाद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में उन्होंने उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को अलर्ट किया है।
समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राम सुधाकर यादव ने कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगवाया उस पर लिखा है, 27 के लिए सावधान, पूरे उत्तर प्रदेश में जागरूकता यात्रा की जरूरत।
अयोध्या की हार का बदला पूरा! मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता ने जीत हासिल कर ली है। इस सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच मुकाबला था। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61 हजार वोटों से हरा दिया है।