मुंबई। डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड बना लिए थे। अगर आपने अब तक RRR नहीं देखी है तो अब राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हो चुकी है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी और इसकी डेट का भी खुलासा हो गया है। इसके अलावा फिल्म का नया ट्रेलर भी जी5 ने रिलीज किया है। फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार दिख रहा है और फैन्स इसे देखकर खुश हो गए हैं।
‘आरआरआर’ (RRR) कब होगी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया है और इसकी डेट भी बताई है। फिल्म RRR जी5 पर 20 मई को रिलीज होगी। जी5 ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- ‘आग और पानी एक साथ तेजी से सीधे आपके घर आ रहे हैं।’
20th May witness the World Digital Premiere of #RRR!
Fire 🔥 and Water 🌊 coming together as a FORCE, a never like before experience straight to your home✊🏻#ZEE5 exclusive trailer of The biggest collaboration in Indian cinema! #RRRonZEE5FromMay20 #ZEE5ExclusiveRRRTrailer pic.twitter.com/GwVhYsrYYR— ZEE5 Telugu (@ZEE5Telugu) May 13, 2022
‘आरआरआर’ (RRR) का ट्रेलर है बेहद खास
जी5 ने आरआरआर का जो ट्रेलर शेयर किया है, उसमें फिल्म के खास सीन्स को दिखाया गया है। ट्रेलर में शुरू से आखिरी तक के कई हिट सीन्स को दिखाया है बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है। राम चरण और एनटीआर की धमाकेदार झलक दिख रही है और उनके बीच दोस्ती और दुश्मनी भी दिखाई गई है।
द कपिल शर्मा शो को ये शो करेगा रिप्लेस
कमाई के तोड़े कई रिकॉर्ड
फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने दुनिया भर में लगभग 1,127 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। इसी के साथ ये चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। बता दें, जी5 पर फिल्म तेलुगू-तमिल भाषा में ही रिलीज की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।