नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी का मामला अब सीबीआई के पास आ गया है। हर दिन इस केस में नई जानकारियां सामने आ रही हैं। ये सभी वो बाते हैं जो मुंबई पुलिस की जांच की दौरान तक छिपी रहीं। सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया लगातार इन आरोपों के जवाब नए खुलासे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का एक नोट साझा किया। इसमें सुशांत ने रिया और उनके परिवार की तारीफ की थी। लेकिन इस नोट की हैंडराइटिंग पर अब सवाल उठने लगे हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के 2 सहयोगी कोरोना पॉजिटिव, तीसरी बार खुद को किया क्वॉरंटीन
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में रिया चक्रवर्ती पर दोहरी मार पड़ रही है, एक तरफ जहां सीबीआई शिंकजा कस रही है तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी अभिनेत्री से पूछताछ कर रहा है। इन सबके बीच रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने शनिवार को एक लेख साझा किया। मानशिंदे के मुताबिक, ये नोट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा था।
क्या लिखा है नोट में
इस नोट में सुशांत ने रिया और उनके परिवार का अपने जीवन में आने के लिए आभार व्यक्त किया है। नोट में लिखा है, ‘मैं अपनी जिदंगी के लिए आभारी हूं। अपनी जिंदगी में लिलू (रिया का भाई) और बेबू (रिया चक्रवर्ती) के लिए आभारी हूं। मैं अपने जीवन में सर और मैम (रिया के माता पिता) का आभारी हूं। मैं अपनी जिदंगी में मां के लिए आभारी हूं। मैं अपनी जिंदगी में फज (सुशांत सिंह राजपूत का पालतू कुत्ता) के लिए आभारी हूं। मैं सभी के प्यार के लिए आभारी हूं।’
Being a TEACHER I can bet that both haven't written by the same person
Left – By Sushant
Right – UnknownFormation of letters r different
Eg — F, RHandwriting Style Different –
Smooth / Harsh
Slowly / Faster
Thoughts / Force
Small size / Large size#DishaAndSSRCaseLinked pic.twitter.com/MZrD3LkUVy— 💜🦁@nj@Li ( SheRNii )🦁💜 (@Flipper_0947) August 8, 2020
हैंडराइटिंग पर उठे सवाल
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट है। इस पोस्ट में सुशांत ने कंप्यूटर गेमिंग की भाषा सीखने की बात कही है। इसमें उन्होंने एक नोट भी साझा किया जिसे सुशांत ने खुद लिखा है। इसकी हैंडराइटिंग को जरा गौर से देखिए।
अब रिया और सुशांत के इंस्टाग्राम के नोट की हैंडराइटिंग पर लोग सवाल उठा रहे हैं। इन दोनों नोट की हैंडराइटिंग एक दूसरे से नहीं मिलती। खासकर अल्फाबेट लिखने का तरीका बिलकुल अलग है। लोग कह रहे हैं कि सामान्यता एक शख्स एक ही तरह के अल्फाबेट लिखता है भले ही जल्दबाजी में लिखे या फिर धीरे-धीरे।
नोएडा : मुठभेड़ में दो शातिर बदमशों को लगी गोली, भारी मात्रा में जूलरी और हथियार बरामद
रिया और उनके वकील ने अपने नोट के साथ एक स्पष्टीकरण भी दिया है। जिसमें लिखा गया है कि रिया के पास इस समय सुशांत की केवल यही चीजें हैं। इसके अलावा उनके पास कुछ भी नहीं हैं। बता दें कि इस नोट के अलावा सुशांत का एक सिपर भी है जिसमें उनकी फिल्म का टाइटल ‘छिछोरे’ लिखा हुआ है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं।