बहराइच। उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में कार और कंटेनर (Road Accident) की आमने-सामने की भिड़ंत में नवजात की मौत हो गयी है जबकि दंपती सहित चार लोग घायल हो गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इकौना थानाक्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी कुछ लोग 22 दिन के मासूम की तबीयत खराब होने पर कार से शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय बहराइच इलाज के लिए आ रहे थे। बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर रात एक बजे कार और कंटेनर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे (Road Accident) में बच्चे की मौत हो गई जबकि दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। डाक्टरों ने सास बहू को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी मनोज सिंह उर्फ नहर सिंह की पत्नी ने 22 दिन पूर्व बेटे को जन्म दिया था। शुक्रवार देर रात में बेटे की तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोग कार से बच्चे के इलाज के लिए बहराइच जिला स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में आ रहे थे।
कार में मनोज की पत्नी लक्ष्मी, मां सीमा सिंह, लव कुमार सिंह पुत्र नान बाबू सिंह और लल्लू गोस्वामी पुत्र अनोखी बेटे के साथ सवार थी। रात एक बजे के आसपास कार सवार बहराइच बलरामपुर मार्ग पर कोतवाली देहात के दोनक्का के पास पहुंचे। तभी कन्नौज से आ रही कंटेनर से कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे (Road Accident) में सभी लोग घायल हो गए।
घायलों को कोतवाली देहात पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने 22 दिन के मासूम को मृत घोषित कर दिया। जबकि सास और बहू की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।