औरैया जनपद के सहायल क्षेत्र के ग्राम झबरा में एक नवविवाहिता अपने घर के कमरे में शव लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने थाना पुलिस व उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी निरीक्षक घटना की जांच में जुट गए हैं।
झबरा गांव निवासी सतरुद की पत्नी नैंसी उम्र 25 वर्ष का शव घर के कमरे के फंदे से लटका हुआ मिला। शव को लटका देख आसपास के पड़ोसी जमा हो गए। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने ससुरालीजनों को दी। मौके पर पहुंचे ससुरालीजनों ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा।
सूचना पर पुलिस पहुंची और मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद नवविवाहिता के पिता रामप्रकाश पुत्र रामभरोसे निवासी अतरौली थाना छिबरामऊ ने छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत करवाया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति सतरुद्ध, ससुर शिवकुमार, नंद दिव्या, सास व उनकी बड़ी लड़की का दमाद स्वदेश सिंह ने मिलकर मारने का आरोप लगाया।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि छह ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।