Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Micromax का नया स्मार्टफोन शानदार ऑफर के साथ कल बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

micromax smartphone

micromax smartphone

नई दिल्ली। Micromax IN 1b स्मार्टफोन की कीमत पर नजर डालें तो इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1,750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देगा। भारतीय टेक कंपनी Micromax के नए स्मार्टफोन Micromax IN 1b को कल यानी 10 दिसंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कोरोना संक्रमितों के घर के बाहर न लगाएं पोस्टर : सुप्रीम कोर्ट

इस स्मार्टफोन की सेल शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को Micromax IN 1b पर शानदार ऑफर और आकर्षक डील मिलेंगी। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी और कुल तीन कैमरे दिए गए हैं। साथ ही Axis बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा इस हैंडसेट को 778 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।

भारत में लॉन्च जल्द हो सकती हैं OLA Electric Cabs, कम खर्च में तय होगी लंबी दूरी

Micromax In 1b स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके साथ ही फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस हैंडसेट को रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिला है।

किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक शुरू

कंपनी ने Micromax In 1b में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Micromax In 1b स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

Exit mobile version