नई दिल्ली| टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसपर उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल किया। इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए निया शर्मा ने कहा कि वह ट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। सोशल मीडिया को वह केवल नई चीजें सीखने के लिए यूज करती हैं।
इस ब्लड ग्रुप वालो को ज्यादा काटते हैं मच्छर, जाने क्या है इसका राज?
निया शर्मा कहती हैं, “मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल इसलिए करती हूं, जिससे खुद को स्ट्रेसफ्री कर सकूं। सोशल मीडिया को मैं एक फन ऐंगल की तरह लेती हूं। मुझे लोगों से बहस करने का कोई शौक नहीं और न ही बेकार की बातों में पड़ने का शौक है। मुझे किसी चीज पर सफाई नहीं देनी है और न मैं बेकार की चीजों में खुद को डालना करना चाहती हूं।”
निया आगे कहती हैं कि मैं इंस्टाग्राम पर नई चीजें सीखने की कोशिश करती हूं। कई पेजेज देखती हूं, जहां में कुछ सीख सकूं। फिर चाहे वह मेकअप से जुड़ा कोई पेज हो या फिर हेयरस्टाइलिंग पेज। मैं अपना समय इन चीजों पर लगाना पसंद करती हूं न कि बेकार की बातों में।