हॉलीवुड सिंगर निक जोनस और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी लोगों को पसंद आती है. दोनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने दिल की बात का इजहार कर देते हैं. दोनों ये अदा लोगों को पसंद आती हैं. यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज या तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं. हाल ही में निक जोनास ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रियंका को क्यूट बता दिया.
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास से दूर लंदन में रूसो ब्रदर्स के ‘सिटाडेल’की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में निक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बहुत क्यूट लग रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/CSSMHKIJyp8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=895f56a9-6e54-4840-a9c2-4a52f4ae3d60
वीडियो में प्रियंका एक लॉन्ग व्हाइट शर्ट पहने इंद्रधनुष को निहारते दिखाई दे रही हैं. जैसे ही उन्होंने देखा निक वीडियो बना रहे हैं तो वह मुस्कुराने लगीं. वीडियो के बैकग्राउंड में फ्रेंकी वल्ली का गाना’ कांट टेक माई आइज ऑफ यू’ बजता हुआ सुनाई दे रहा है.
Big Boss का पारा बढ़ाने आ रही है ‘जलेबी बाई’, डांस से लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
वीडियो को शेयर करते हुए निक ने कैप्शन दिया- ‘शी इज क्यूट’. फैंस इस वीडियो को देख खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘ओह क्या प्यार करने वाला पति है’. दूसरे ने लिखा, ‘आप दोनों एक साथ प्यारे लगते हैं’. कई फैंस ने इसपर दिल वाली इमोजी बनाई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पास कीनू रीव्स की ‘द मैट्रिक्स 4’ भी पाइपलाइन में है और मिंडी कलिंग के साथ एक शो भी है. उनकी बड़ी बॉलीवुड वापसी 2022 में रिलीज होने वाली है जो ‘मां आनंद शीला’ की बायोपिक भी है