बुलंदशहर। जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि फर्जी मतदान (Fake Voting) करने के प्रयास में जनपद भर के 17 निकायों से लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक पूरे जिले में शांतिप्रिय ढंग से मतदान (Voting) हो रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद के नौ नगरपालिका और आठ नगर पंचायत के लिए सुबह सात से मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 41.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निष्पक्ष चुनाव (Election) हो, इसके लिए वह स्वयं एसएसपी श्लोक कुमार के साथ जिलों के बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।
Nikay Chunav: 90 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट, बोले- नगर की सरकार बनाने को करना चाहिए मतदान
उन्होंने बताया कि फर्जी मतदान करने के प्रयास में जनपद भर के 17 निकायों से लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है और जिला प्रशासन असामाजिक तत्वों पर बराबर निगाह बनाए हुए हैं।