लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निर्वाचन (State EC) आयुक्त मनोज कुमार ने स्थानीय निकाय चुनाव (Nikay Chunav) सम्पन्न कराए जाने को लेकर 37 जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की आवश्यकता के अनुसार वेबकास्टिंग कराने की व्यवस्था करें। निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने में बाधा डालने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन पर पैनी नजर रखी जाए। जमानत पर चल रहे अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों को रोकने को लेकर जमानत निरस्त कराने के लिए न्यायालय से अनुरोध किया जाए, ताकि चुनाव में कोई व्यवधान न हो।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि शस्त्रों को जमा कराने और सत्यापन कराने की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर किया जाए। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थानावार संदिग्ध व्यक्तियों की एक सूची तैयार करा ली जाए। उन पर पैनी नजर भी रखी जाए। संबंधित जिलाधिकारी मतदान केंद्रों, मतगणना स्थलों और बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम का खुद निरीक्षण कर लें। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप एवं व्हीलचेयर के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं कर ली जाएं। कोविड को देखते हुए मास्क, साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाएं भी जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करें।
इन जिलों के साथ हुई बैठक
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, संतकबीरनगर और सोनभद्र के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों ने अपने जिलों में नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की समस्त तैयारियों की के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त शुक्रवार को बचे हुए जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव आयोग तैयारियों की समीक्षा करेगा।









