Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav: सोमवार को पांच जिलों के दौरे पर रहेंगे योगी

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। नगर निगम व नगर पालिकाओं में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में भाजपा के बड़े नेताओं की जनसभाएं हो रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में भाजपा की बड़ी जनसभाएं प्रस्तावित हैं। इन जनसभाओं में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) व प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के अलावा केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को मुरादाबाद, प्रतापगढ, जौनपुर, वाराणसी तथा गोरखपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे रामलीला मैदान, लाइनपार्क मुरादाबाद तथा दोपहर 01ः25 बजे जी.आई.सी. प्रतापगढ में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। वहीं दोपहर 02ः35 बजे बी.आर.पी. इंटर कालेज, जौनपुर तथा सायं 04 बजे मिनी स्टेडियम, शिवपुर वाराणसी में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें। इसके बाद सायं 05ः55 बजे टाउन हॉल, गोरखपुर में आयोजित जनसभा में विजय का शंखनाद करेंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा सोमवार को झांसी के प्रवास पर रहेंगे।

बिजनौर व मुरादाबाद के प्रवास पर रहेंगे भूपेन्द्र चौधरी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सोमवार को बिजनौर व मुरादाबाद के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सुबह 11ः00 बजे रामलीला मैदान, मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री चौधरी सायं 05ः00 बजे नगर पालिका परिषद, बिजनौर चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक के दौरान नगर निकाय चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। तत्पश्चात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को हरदोई, सीतापुर, कुशीनगर तथा गाजीपुर में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को फतेहपुर व रायबरेली में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मथुरा तथा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह वाराणसी में आयोजित बाइक रैली में सम्मिलित रहेंगे।

लोकसभा चुनाव में खड़गे को हराया था, विधानसभा चुनाव में पुत्र को हराएंगे : योगी

सांसद राजवीर सिंह राजू भैया सोमवार को हरदोई में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पूर्व मंत्री मोहसिन रजा सोमवार को अमरोहा व सम्भल में नुक्कड़ सभा तथा जनसम्पर्क करेंगे।

Exit mobile version