नई दिल्ली| बिग बॉस 14 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वालीं कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने हाल ही में अपनी लाइफ का बड़ा राज खोला है। दरअसल, हाल ही में शो के एक टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपने जिंदगी के बड़े राज बताने हैं। इस दौरान निक्की बताती हैं कि वह 19 साल की थीं तब उनका किडनैप हो गया था। बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले द खबरी ने अपने ट्विटर अकाउंट में निक्की का राज खोला है।
करीना कपूर ने पिंक लिपस्टिक में शेयर की सेल्फी
निक्की शो में बताती हैं कि जब वह 19 साल की थीं तब वह इंटरनेशनल मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए गई थीं। इसी दौरान उनका किडनैप हो गया था। निक्की आगे बताती हैं कि उनके पेरेंट्स ने कहा था कि इस बात को कभी किसी को नहीं बताना। अपनी जिंदगी के इस बड़े राज को खोलने के बाद निक्की रोने लगती हैं।
View this post on Instagram
एजाज कहते हैं कि वह जिस राज को सभी को बताने वाले हैं उसके बारे में उनके अब्बा भी नहीं जानते। सिर्फ उनके थेरेपिस्ट जानते हैं। एजाज कहते हैं कि मुझे टच से जो दिक्कत है वह इसलिए क्योंकि बचपन में मैं यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ था। मैं अपने अब्बा से माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैंने इस बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया। हालांकि इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी इसलिए मैं शर्मिंदा नहीं हूं।
एजाज जब अपना राज बताकर वापस आते हैं तो कविता कौशिक भी इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि क्या मैं आपको गले लगा सकती हूं। इसके बाद कविता, एजाज को गले लगाती हैं और दोनों रोने लगते हैं।