फतेहपुर जिले में बुधवार को एक फैक्ट्री से सूखा चमड़ा चोरी करते नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चमड़ा भरी एक डीसीएम व एक कार को भी कब्जे में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, औंग थाना पुलिस व राजस्व टीम द्वारा सात माह पूर्व सीज फैक्ट्री के अंदर से चमड़ा चोरी कर रहे चार हाईप्रोफाइल शातिर चमड़ा चोरों को पुलिस मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफल रही। औंग थानाध्यक्ष अनूप सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव गोस्वामी ने गश्त के दौरान पकड़ा। जिनमें पांच गैर जनपद के मजदूर लाए गए थे। सूखे चमड़े को फैक्ट्री से बाहर अन्य स्थान पर ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी व उनके शिष्य आनंद का विवाद समाप्त
आरोपी पवन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी रानीपुर, महेश पुत्र रामराज निवासी बन्थर थाना अचलगंज जिला उन्नाव, अभय प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र अवधेश निवासी बन्थर जिला उन्नाव, पवन पुत्र रामकिशोर निवासी मोरावां, जिला उन्नाव, गुड्डू पुत्र रामदेव निवासी बन्थर अचलगंज उन्नाव, सोनू पुत्र जग्गू निवासी उड़ना हेमराजपुर थाना जायस जिला अमेठी, इबरार अली पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी गौरीगंज थाना गौरीगंज जिला अमेठी, संतोष कुमार पुत्र मोती लाल निवासी बन्थर अचलगंज जनपद उन्नाव, आशुतोष सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बन्थर अचलगंज उन्नाव को किया गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य सरगना अरफी उर्फ मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी 88 बी-1 ईदगाह डेढ़ सौ फिट रोड जाजमऊ शिवांश टेनराय थाना चकेरी जिला कानपुर नगर भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वही मौके से एक डीसीएम माल बरामदगी सहित एक कार भी पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की गई है।