उत्तर प्रदेश की आगरा जिला पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक घायल भी शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खंदौली और बरहन व क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर जगदंबा फिलिंग स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान स्कार्पियो सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया। खुद तो घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
शिक्षक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अन्य 08 साथियो के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से असलहा और तीन मोबाइल फोन और कुछ नगदी आदि बरामद की। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा दिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में एटा निवासी गोपाल उर्फ वर्दी, प्रदीप, सुनील, कन्हैया, राजीव, सुबोध कुमार, सर्जन कुमार और विकास यादव के अलावा हाथरस निवासी प्रवीन कुमार शामिल हैं।
महिला समेत दो मादक तस्कर गिरफ्तार, दो किलो गांजा बरामद
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिसके विरूद्ध एटा,अलीगढ़, आगरा के विभिन्न थानो में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार आठ आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।