छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ओडिशा के मुताहांडी के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 9 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कलचा गांव के ग्रामीण कल पारिवारिक शोक के कार्यक्रम में ओडिशा स्थित आमागांव गये थे। जहाँ से लौटते समय पिकअप मुताहांडी के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 9 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। वाहन में सवार अन्य 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
Budget 2021: 75 साल से अधिक उम्र वालों को बड़ी राहत, अब नहीं भरना होगा ITR
पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मृतक और घायल बस्तर जिले के निवासी हैं।