Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेची गई नौ साल की मासूम बरामद, पिता समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

human traffking

human traffking

बहराइच के कोतवाली नगर इलाके में बाल श्रम कर रही नौ साल की बच्ची को एक घर से बरामद कर बच्चों के कथित तस्कर बच्ची के पिता सहित चार लोगों के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बच्चों के लिए विगत 20 वर्षों से कार्यरत स्वैच्छिक संस्था- देहात द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 की को-आर्डिनेटर देवयानी ने बताया कि शनिवार को चाइल्ड लाइन को ईमेल द्वारा जानकारी मिली कि हरदी थाना क्षेत्र निवासी शरीफ नाम का एक व्यक्ति अपने भाई के साथ मिलकर बच्चों की तस्करी कर उन्हें बाल श्रम के लिए पैसे वाले लोगों को बेचने का काम कर रहा है।

ड्रग्स केस में जेल से बाहर आने के बाद भारती सिंह ने किया पहला पोस्ट

उन्होंने बताया कि इस क्रम में इस व्यक्ति ने अपनी ही नौ साल की पुत्री को शहर के कुछ लोगों को बेचने का प्रयास किया था। तमाम लोगों के इनकार के बाद वह बच्ची को एक सेवानिवृत्त महिला को मात्र तीस हजार रूपए में बेचने में सफल हो गया। खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र को सूचित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने देहात संस्था के मुख्य कार्यकारी डाक्टर जितेन्द्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल इंस्पेक्टर अरूण कुमार द्विवेदी, महिला व बाल तस्करी की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित विशेष महिला पुलिस उप-निरीक्षिका प्रियंका सिंह व बाल तस्करी की रोकथाम को बनाई गयी दो टीमों को स्वैच्छिक संगठन-देहात व चाईल्ड लाईन के साथ मिलकर एक साथ बहराइच शहर व हरदी क्षेत्र में छापेमारी कर मामले का राजफाश करने के आदेश दिए।उक्त टीम ने जाल बिछाकर रविवार शाम बच्ची को नगर कोतवाली अंतर्गत बड़ी हाट में रह रही रिटायर्ड महिला के आवास से बरामद कर लिया।

चाइल्ड लाइन की तहरीर पर पुलिस ने बच्ची के पिता शरीफ, चाचा बाबू, रिटायर महिला प्रवक्ता सफिया बेगम व उनके पति अजहर के खिलाफ मानव तस्करी से जुड़ी आईपीसी की धारा 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की है। बच्ची की कोरोना व स्वास्थ्य जांच कराकर उसे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में रखा गया है। जांच में आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।  पुलिस ने बीते ढाई माह में सौ से अधिक बच्चों को बचाया है।

Exit mobile version