Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरा डोज़ लेने से पहले कोरोना पॉज़िटिव हुई निशा रावल, बोली- तीसरी लहर ने पकड़ लिया

देश में तेजी से कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए वैक्सीनेशन हो रहा है। लेकिन देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस निशा रावल कोविड 19 पॉजिटिव हो गई हैं। इस खबर को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक शेयर किया है।

वैक्सीनेशन की शुरुआत होने के बाद लोग ये कयास लगा रहे थे कि कोरोना का अंत तेजी से हो जाएगा, लेकिन पहले फराह खान और अब निशा रावल को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ये इशारा कर रही है कि खतरा अभी टला नहीं है।

निशा रावल ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। कोविड अभी भी है ऐसे में सावधानी बरते जाने की जरूरत है। निशा रावल ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। कोविड अभी भी है ऐसे में सावधानी बरते जाने की जरूरत है।

दिनेश कार्तिक बने पिता, वाइफ दीपिका संग शेयर की फोटो

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘और फाइनली थर्ड वेव ने मुझे पकड़ लिया। ठीक उसी समय जब मैं अपना दूसरा डोज लेने वाली थी। हां मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव है।’

निशा ने आगे लिखा, ‘मैं लगातार शूटिंग कर रही थी और बहुत से लोगों के कॉन्टैक्ट में आई थी। जैसे ही मुझमें लक्षण दिखे मैंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया।’  ‘यह मेरा नैतिक दायित्व है कि मैं उन सभी को सूचित करूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करवा लें। कोविड अभी भी है कृपया सावधानियों को न छोड़ें। ‘

अपने इस नोट के साथ निशा ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं कोविड पॉजिटिव हूं और क्वारंटीन में हूं।’

काजोल ने पहनी ऐसी ड्रेस की हो गई ट्रोल, यूजर्स बोले- उर्फी की बीमारी लग गई

निशा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स उन्हें उनकी ख्याल रखने का सलाह दे रहे हैं। मौली गांगुली ने लिखा- ‘टेक केयर’। अर्चना पूरन सिंह लिखती हैं, ‘ओह हो, टेक केयर, उम्मीद है हल्के लक्षण हैं’। इनके साथ ही आशी सिंह, करणवीर मेहरा, अमित टंडन और अन्य लोगों ने ख्याल रखने की बात कही है।

Exit mobile version