नई दिल्ली: कोरोना काल में जब सब कुछ ठप पड़ा था, तब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय युद्धस्तर पर सड़कों के निर्माण में जुटा रहा। अप्रैल से अगस्त के बीच मंत्रालय ने सड़कों के निर्माण का नया रिकॉर्ड बनाया है। नितिन गडकरी के मंत्रालय ने कोरोना काल में जहां लक्ष्य से दोगुनी सड़कें बनाई हैं, वहीं हाईवे निर्माण कार्य अवार्ड करने के मामले में भी मंत्रालय ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल ने कोविड अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान कुल 2771 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का लक्ष्य रखा था। कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लक्ष्य से चार सौ किलोमीटर ज्यादा 3181 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ। इसमें राज्य लोक निर्माण विभाग ने 2104 किलोमीटर, एनएचएआई ने 879 किलोमीटर और एनएचआईडीसीएल ने198 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया।
रायबरेली DM ने भरी सभा में CMO को कहा ‘गधा’, बोले- खाल खिंचवा लूंगा
अगस्त 2019 तक जहां 1367 किलोमीटर नेशनल हाईवे निर्माण अवार्ड हुआ था, वहीं इस बार अगस्त 2020 तक दोगुने से ज्यादा 3300 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग अवार्ड हुआ। मंत्रालय के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद अप्रैल से अगस्त के बीच कुल 31 हजार करोड़ की धनराशि से 744 किलोमीटर हाईवे निर्माण का काम सौंपा गया। यह पिछले तीन सालों में सर्वाधिक है।
रिया चक्रवर्ती के पिता का बयान- बधाई हो इंडिया, आपने एक परिवार को ध्वस्त कर दिया
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर के लिए एक लाख करोड़ लागत के प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी है। इस प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचना संभव होगा। साल 2023 से पहले इसे बनाने करने का लक्ष्य है। यह दुनिया का सर्वाधिक लंबा एक्सप्रेस हाईवे होगा।