Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी बयान पर नीतीश का पलटवार, बोले- दम है तो बांग्लादेशी मुसलमानों निकालकर दिखाओ

योगी बयान पर नीतीश का पलटवार Nitish counterattacked on Yogi's statement,

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को होने जा रहा है। ऐसे में बिहार में एनडीए के दोनों घटक बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे पर हमलावर है। हाल में अपनी एक सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार से बांग्लादेशी मुसलमानों को बाहर करने को कहा था, जिसके जवाब में नीतीश ने कहा है दम है तो निकालकर दिखाओ।

बांग्लादेशी मुस्लिमों को बाहर करने की कही बात

बीजेपी के लिए वोट मांगने गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए सीएए के विरोधियों के लिए कहा था कि जो लोग बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। उन सब को बाहर फेंक दिया जाएगा। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने किशनगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है और यही हमारी संस्कृति है। वह कहते हैं कि हमारा तो कहना है कि सभी लोग आगे बढ़े और तरक्की करें।

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में कांटे के मुकाबले की गुंजाइश

नीतीश योगी आदित्यनाथ पर हुए हमलावर

बता दें कि योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में नीतीश के काम का नाम तक नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि नीतीश भी योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे का नाम नहीं लिया है मगर माना जा रहा है कि नीतीश का यह जवाब योगी के बयान के खिलाफ आया है।

Exit mobile version