Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश सरकार अब कुछ दिन की ही मेहमान है : तेजस्वी

तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का भरोसा देते हुए मंगलवार को कहा कि इस चुनाव में राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विदाई तय है।

श्री यादव ने यहां दरभंगा शहर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अमरनाथ गामी के समर्थन में दरभंगा राज मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार से रोजगार, महंगाई समेत अन्य जरूरी मुद्दों पर जब भी सवाल किए जाते हैं तो जवाब देने की बजाए वह विपक्ष पर केवल झूठे आरोप और अतीत की बातें करने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर सभी लोगों को साथ लेकर राज्य का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सवर्ण, अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति, अति पिछड़ी जाति, दलित या महादलित कोई भी हो राष्ट्रीय जनता दल सबको साथ लेकर चलेगी।

कांग्रेस और जेडीयू समर्थक भिड़े, मारपीट के बाद फायरिंग, एक घायल

राजद नेता ने कहा कि यदि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो उनके पहले हस्ताक्षर से दस लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और महंगाई यह मुख्य मुद्दा है। राज्य की जनता ने नीतीश सरकार की विदाई का मन बना लिया है और यह सरकार अब कुछ दिन की ही मेहमान है।

श्री यादव ने मिथिलांचल क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य की अब तक की सरकारों ने मिथिलांचल को अंगूठा दिखाया है। कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है। मिथिलांचल के पेपर मिल, चीनी मिल, कॉटन मिल समेत सभी कल-कारखाने बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में यहां पढ़ाई के लिए लोग दूसरे राज्य जा रहे हैं। वहीं, दवाई और कमाई के लिए भी लोगों को पलायन करने की मजबूरी है।

यूपी राज्यसभा चुनाव में BJP ने 8 सीटों पर दर्ज की जीत, BSP और SP को 1-1 पर मिली जीत

राजद नेता ने कहा कि चुनाव के साथ ही बेरोजगारी हटाओ अभियान की भी शुरुआत की गई है। भाजपा सबों को बांटने का काम कर रही है ताकि जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव फैलाकर राजनीतिक फायदा लिया जा सके। उन्होंने लोगों से राजद प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।

Exit mobile version