Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस में नीतीश की CBI जांच की सिफारिश संवदेनहीता का प्रतीक : संजय राउत

नई दिल्ली। शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में नीतीश कुमार पर राजनीति फायदा लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नी​तीश सरकार ने इस केस में सीबीआई जांच की सिफारिश कर संवेदनहीन का सबूत दिया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सीबीआई जांच की सिफारिश करने का हक नहीं है। संजय राउत ने कहा कि बिहार पुलिस मुंबई आकर जांच नहीं कर सकती है।

जानिए किशोर कुमार के जन्मदिन पर इनकी मशहूर ये फिल्में, जिसने लोगो के दिलों में बनाई जगह

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज मेरी बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता से हुई है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। उन्होंने कहा कि आज शाम तक सभी कागजी कार्रवाई होगी है। पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते थे। आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे।

रूस वैज्ञानिक : पानी में पूरी तरह से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस

आगे नीतीश ने कहा कि हम लोगों के पास चारों तरफ से प्रस्ताव आ रहा था सीबीआई जांच के लिए, ये स्वाभिक है। अगर सीबीआई जांच करेगी तो दायरा तो बढ़ेगा ही, लेकिन अगर हम लोग खुद से कहते तो पता नहीं इसका क्या असर पड़ता। लेकिन अगर सुशांत के पिता चाहेंगे तो हम जरूर सिफारिश करेंगे। और आज ही सुशांत के पिता ने हमसे बात की। अब हम सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी। वहीं सुशांत के वकील विकास सिंह ने अपने बयान में कहा था- मुंबई पुलिस जांच में अड़ंगा लगा रही है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जांच अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन किया है कि वह इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को सिफारिश करें। सुशांत के पिता से बातचीत के बाद नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

UPSC सिविल सेवा-2019 टॉप 20 में 9 लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

14 जून को सुशांत का हुआ था निधन

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी मौत को डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है। सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस में FIR दर्ज कराई है।

Exit mobile version