Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ कोई बदलाव, कच्चा तेल 73 डॉलर के करीब पहुंचा

Petrol

Petrol

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की सप्लाई कम होने से इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल रहा, जिसका असर घरेलू बाजार में दिखा। इस सप्ताहांत ब्रेंट क्रूड फिर 73 डॉलर के करीब पहुंच गया। सार्वजनिक क्षेत्र के तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पाचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा, वहीं डीजल भी 88.92 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.52 रुपये, 99.20 रुपये और 101.82 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

वहीं, डीजल भी क्रमश: 96.48 रुपये, 93.52 रुपये और 91.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल 98.79 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जयपुर में पेट्रोल 108.42 रुपये और डीजल 98.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि भोपाल में पेट्रोल 109.91 रुपये और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

पैरालिंपिक टेबल टेनिस में भविना ने जीता सिल्वर, गोल्ड से चूककर भी रचा इतिहास

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी बाजार में इस हफ्ते कारोबार की समाप्ति के वक्त ब्रेंट क्रूड 1.63 डॉलर प्रति बैरल या 2.29 फीसदी चढ़कर 72.70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.32 डॉलर प्रति बैरल या 1.96 फीसदी तेज हो कर 68.74 डॉलर पर बंद हुआ था।

इस साल मई से जुलाई के बीच पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। हालांकि, इस महीने पेट्रोल अभी तक महज 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 95 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।

Exit mobile version