नई दिल्ली| पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इस राहत के बावजूद जयपुर और मुंबई में पेट्रोल शतक की ओर बढ़ रहा है। जयपुर में पेट्रोल का दाम 91 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है, वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को 90 रुपये से अधिक चुकाने पड़ रहे हैं।
आज यानी रविवार दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 और डीजल का रेट 73.87 रुपये रहा। पिछले 20 नवंबर से डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं इस दौरान पेट्रोल के दाम में 2.55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
बैंक फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने से पहले कर लें ब्याज दरों की तुलना
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।