Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मर्जी के बिना कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी चैट, WhatsApp लाया है धांसू ट्रिक

WhatsApp अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक फीचर ऑफर करता है। वॉट्सऐप की खास बात है कि इसमें यूजर्स के चैट की प्रिवेसी के लिए भी कई जरूरी फीचर दिए गए हैं। इस ऐप में शेयर किए जाने वाले मेसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेट होते हैं।

इसके अलवा भी अगर आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को और सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ खास ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं। इन सिक्योरिटी ट्रिक्स की मदद से आप अपने वॉट्सऐप को लॉक कर सकेंगे और आपकी मर्जी के बिना आपके मेसेज या वॉट्सऐप अकाउंट को कोई ओपन नहीं कर पाएगा।

ऐंड्रॉयड पर ऐसे लॉक करें वॉट्सऐप

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आप अपने वॉट्सऐप को फिंगरप्रिंट रीडर की मदद से लॉक कर सकते हैं। फिंगरप्रिंट लॉक ऐक्टिवेट करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1- अपने ऐंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप खोलें।

2- स्क्रीन में ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।

3- अब यहां सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करके अकाउंट ऑप्शन में जाएं।

4- यहां आपको प्रिवेसी का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको टैप करना है।

5- सबसे नीचे दिए गए फिंगरप्रिंट लॉक ऑप्शन पर टैप करें।

6- फिंगरप्रिंट लॉक स्क्रीन ऑप्शन में बटन को राइट साइड में स्वाइप करके अनलॉक विद फिंगरप्रिंट ऑप्शन को ऑन कर दें।

7- आप चाहें तो यहां फिंगरप्रिंट लॉक के ऑटोमैटिक लॉक होने का टाइम भी सेट कर सकते हैं।

‘द सेंटरम’ का बृजेश पाठक ने किया शुभारंभ, होटल की खूबसूरती देखकर हुए मंत्रमुग्ध

iPhone पर ऐसे लॉक करें वॉट्सऐप

आईफोन पर आप वॉट्सऐप को Face ID या Touch ID से लॉक कर सकते हैं। इसके लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1- अपने आईफोन पर वॉट्सऐप ओपन करें।

2- नीचे राइट साइड में दिए गए सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं।

3- अकाउंट पर टैप करें।

4- यहां दिए गए प्रिवेसी ऑप्शन पर टैप करें।

5- स्क्रीन में नीचे दिए गए स्क्रीन लॉक ऑप्शन पर टैप करें।

6- यहां अब आपको Require Face ID या Require  Touch ID का ऑप्शन दिखेगा। बटन को स्वाइप करके इसे ऐक्टिवेट कर लें।

Exit mobile version