आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर कोई जल्दी में है। हर किसी के पास तकनीकी से भरपूर साधन जिसका की इस्तेमाल सुविधा के लिए आविष्कार हुआ। शहर में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से पर्यावरण और मनुष्य के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शहरों में ध्वनि प्रदूषण ज़्यादा बढ़ गया है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है।
Delhi Pollution Control Committee revises penalty for violation of noise rules: Rs 10,000 for noise through loudspeakers/public address systems, Rs 1 Lakh for Diesel Generator sets of over 1000 KVA; Rs 50,000 for sound-emitting construction equipment. The equipment will be seized pic.twitter.com/YvY2PxK3jT
— ANI (@ANI) July 10, 2021
सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, 2500 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त
नियमों के उल्लंघन के लिए दंड में संशोधन किया गया है। इसमें लाउडस्पीकर अथवा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से शोर के लिए 10,000 रुपये, 1000 केवीए से अधिक के डीजल जेनरेटर सेट के लिए 1 लाख रुपये, ध्वनि उत्सर्जक निर्माण उपकरण के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही इन उपकरणों को जब्त भी किया जाएगा।