नई दिल्ली। HMD ग्लोबल ने Nokia के तीन नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं. इसमें Nokia 2660 Flip, Nokia 8210 4G और Nokia 5710 XpressAudio शामिल हैं. Nokia 5710 XpressAudio बहुत ही खास फोन है. इस फोन के अंदर ही आपको ट्रू वायरलेस ईयरबड्स मिलते हैं, जिन्हें आप फोन में रखकर ही चार्ज भी कर सकते हैं.
हालांकि, ऐसा फोन बनाने वाली नोकिया पहली कंपनी है. इससे पहले Servo R25 नाम से एक फोन लॉन्च हो चुका है. नोकिया पहला पॉपुलर ब्रांड है, जिसने ऐसा डिवाइस तैयार किया है.
कीमत और डिजाइन
नोकिया का यह फोन रेगुलर कैंडीबार डिवाइसेस की तरह ही है. इसमें 2.4-inch का डिस्प्ले दिया गया है. चूंकि ये एक फीचर फोन है, इसलिए इसमें T9 कीबोर्ड मिलता है.
डिवाइस के रियर साइड में एक चार्जिंग कंपार्टमेंट दिया गया है, जिसे प्लास्टिक कवर को स्लाइड करके खोला जाता है. इस फोन की कीमत 74.99 पाउंड (लगभग 7 हजार रुपये) है. हैंडसेट UK में जुलाई के अंत तक उपलब्ध होगा. दूसरे मार्केट्स में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है.
Nokia 5710 XpressAudio में क्या है खास
फोन में लगे ये ट्रू वायरलेस बड्स सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक यूज किए जा सकते हैं. ये 2.4 घंटे के टॉक टाइम के साथ आते हैं. अच्छी बात ये है कि इन्हें डिवाइस में ही रखकर चार्ज किया जा सकता है. Nokia 5710 XpressAudio में 1450mAh की बैटरी दी गई है, जिसे रिमूव किया जा सकता है. इसमें आप दो 4G सिम कार्ड यूज कर सकते हैं.
Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस प्लान में मिलेंगे इतने बेनीफिट्स
दूसरे फोन्स भी हुए हैं लॉन्च
चूंकि यह डिवाइस एक फीचर फोन है, इसलिए इसमें मॉर्डन म्यूजिक ऐप्स नहीं मिलेंगे. इस फोन के साथ ही ब्रांड ने कुछ और डिवाइस भी लॉन्च किए हैं. Nokia 8210 4G और Nokia 2660 Flip को कंपनी ने लॉन्च किया है. दोनों ही हैंडसेट जुलाई के अंत तक उपलब्ध होंगे.
वहीं ब्रांड ने Nokia T10 टैबलेट लॉन्च किया है, जो 8-inch के स्क्रीन साइज डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलता है. डिवाइस सिर्फ Wi-Fi मोड के साथ ही आता है. सेल के लिए ये अगस्त से उपलब्ध होगा.