Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nokia कंपनी का एलान, भारत में जल्द लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला Nokia 2.4

टेक/गैजेट.    नोकिया मोबाइल इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट ले जरिये इस बात का एलान कर दिया है कि भारत में जल्द ही Nokia 2.4 को लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है की काफी समय को लोगों को इस Nokia 2.4 स्मार्टफोन का इन्तेजार था. Nokia कंपनी ने ट्वीट करके Nokia 2.4 के लॉन्च का Teaser भी दिखाया है. साथ ही एचएमडी ग्लोबल ने सोशल मीडिया के जरिये इस बात का खुलासा किया है कि 26 नवंबर को Nokia 2.4 को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

रणवीर सिंह के इस नये एड को देख सुशांत के फैन्स नाराज, ट्रेंडिंग हुआ #BoycottBingo

भारत में नोकिया 2.4 की कीमत
वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार भारत में Nokia 2.4 की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन Nokia के नए स्मार्टफोन्स भारत में दस हजार रुपये से कम की कीमत में पेश किए जा सकते हैं. ये दोनों स्मार्टफोन एंट्री लेवल के हैंडसेट हैं.

यूरोप में Nokia 3.4 स्मार्टफोन्स 159 यूरो (करीब 13,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुए हैं. यह कीमत नोकिया के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल की है. इसके साथ ही Nokia 2.4 स्मार्टफोन को यूरोप में 119 यूरो (करीब 10,454 रुपये) की कीमत में पेश किया है. फोन चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में आता है. इसके अलावा, नोकिया 2.4 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है.

नोकिया 2.4 फीचर्स
डुअल-सिम (Nano) नोकिया 2.4 एंड्रॉइड 10 (Android 10) पर रन करता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच एचडी + (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. फोन में पंच होल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है. इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. फोन में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर है. फोन में 3/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन है. फोन में 4,000mAh बैटरी है, जो स्टैंडर्ड 10 वॉट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.

नोकिया 2.4 स्पेसिफिकेशन 
Nokia 2.4 में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6.5इंच स्क्रीन है.फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. फोन में 4,500mAh बैटरी है, जो Android 10OS के साथ आता है. फोन में 4,000mAh बैटरी है. फोन 2/3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन है.

Exit mobile version