Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली नेता गुड्डू पंडित का नामांकन रद्द, ये दिग्गज नेता भी नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच कर ली गई है, जिसमें बाहुबली नेता व पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोप योगेश राज का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

दलित नेता चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से लेकर एलजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए हैं। नामांकन पत्र खारिज होने से एक प्रत्याशी ने आत्मदाह की कोशिश भी की है।

मुजफ्फरनगर में 17 पर्चे खारिज

मुजफ्फरनगर जिले की छह विधानसभा सीटों पर कुल 103 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। सोमवार को सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई है। छह विधानसभा सीट के आरओ ने जांच करते हुए 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को निरस्त किया है। ऐसे में अब करीब 86 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है। मीरापुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक सात नामांकन पत्र निरस्त हुए है। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह का नामांकन प्रशासन ने सोमवार को निरस्त कर दिया है। ऐसे में जोगिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुस्‍तैदी दिखाते हुए उनसे तेल का कैन छीन लिया।

बुलंदशहर में 19 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त

बुलंदशहर जिले की सात विधानसभा सीटों पर 19 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त कर दिए गए हैं। 19 नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान में कुल 69 प्रत्याशी शेष है। सपा से टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़कर शिवसेना से चुनाव लड़ने का दम भरने वाले डिबाई के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का पर्चा निरस्त होने के बाद उनका सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक RPN सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

वहीं, खुर्जा से सपा समर्थन होने का दावा करने वाले पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार और स्याना हिंसा के मुख्य आरोप योगेश राज का पर्चा भी निरस्त किया गया है। बुलंदशहर से तारिक खान, बाबर खान, योगेश कुमार, स्याना विधानसभा से जितेंद्र, आनन्द, अनुज, अनूपशहर विधानसभा से गजेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, मलखान सिंह, चंद्रभान, चरण सिंह, डिबाई से नरेश, गुड्डू पंडित, संतोष, सत्यपाल, शिकारपुर से लक्ष्मी कांत, बंशी सिंह और शिकारपुर से बंशी सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार का पर्चा निरस्त कर दिया है।

मथुरा में 22 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

मथुरा की 5 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 22 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। ऐसे में अब 58 उम्मीदवार शेष बचे हैं। मथुरा विधानसभा क्षेत्र से 12, छत्ता से दो, बलदेव सीट से तीन और मांट से पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। वहीं, मथुरा से 15, छत्ता से 13, बलदेव से सात, मांट से 10 और गोवर्धन से 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में विवरण सही पाया गया है।

आगरा में 19 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

आगरा जिले की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद पीस पार्टी, आदर्श समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, सबका दल युनाइटेड, बहुजन मुक्ति पार्टी व आठ निर्दलियों समेत 19 पर्चे निरस्त हुए हैंय सबसे ज्यादा पांच नामांकन फतेहाबाद के निरस्त हुए हैं। छावनी से कांग्रेस और फतेहाबाद से आम आदमी पार्टी के दो-दो प्रत्याशियों के नामांकन किए गए थे, जिनमें एक-एक प्रत्याशी का नामांकन खारिज हुआ है। ऐसे में अब नौ सीटों पर 114 प्रत्याशी बचे हैं।

गौतम बुद्ध नगर में 13 पर्चे निरस्त

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की तीन सीटों पर 52 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 13 प्रत्याशी के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। नोएडा सीट से 10, दादरी से 2 और जेवर से 1 नामांकन खारिज कर दिए गए। नोएडा सीट से सर्व समाज पार्टी के संजीव कुमार गोस्वामी, शिवसेना के राजकुमार अग्रवाल, भारतीय महासंघ पार्टी के घनश्याम, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की दीपमाला श्रीवास्तव, भारतीय इंसान पार्टी के किशोर सिंह, अल हिंद पार्टी के डिबलू सिंह चौधरी ने नामांकन किया है। दादरी से जन अधिकार पार्टी के वीरेंद्र सिंह प्रजापति और आम जन सेवा पार्टी के यूनुस के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं।

मेरठ में 10 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द

मेरठ जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 93 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें 12 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिए गए हैं। ऐसे में कुल 81 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मेरठ कैंट सीट पर पांच, मेरठ दक्षिण से चार, हस्तिनापुर से दो और सिवालखास से एक प्रत्याशी का नामांकन शामिल है। मेरठ कैंट सीट पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी जॉनी पाल का निरस्त कर दिया गया है। मेरठ की अलग-अलग सीटों पर एलजेपी के तीन प्रत्याशी के पर्चे निरस्त हुए हैं, जिनमें बिन्दु कुमारी, रामशरण सैनी और रविन्द्र कुमार शामिल हैं।

बागपत में सात पर्चे निरस्त

बागपत जिले की तीन विधानसभा सीटों पर सात उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त पाए गए हैं। विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच में बागपत सीट से एक तथा बड़ौत सीट से छह उम्मीदवारों के नामांकन को निरस्त कर दिया गया है। छपरौली में सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। ऐसे में अब बागपत सीट पर 11, बड़ौत सीट पर छह तथा छपरौली सीट पर 11 उम्मीदवार बचे हैं।

Exit mobile version