Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रयागराज जंक्शन पर बनकर तैयार एनसीआर का पहला गेमिंग जोन

Gaming Zone

Gaming Zone

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) को दिव्य और भव्य बनाने के क्रम में प्रयागराज रेल मण्डल भी कोई कसर बाकी नहीं रख रहा। एक ओर जहां प्रयागराज रेल मण्डल के सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जा चुका है, साथ ही महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल मेला ट्रेनें, आश्रय स्थल, टिकट घर के साथ कई अन्य सुविधाओं का विकास हो रहा है। इसी दिशा में प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों को सुखद अनुभव देने के लिए गेमिंग जोन (Gaming Zone) का निर्माण किया है। उत्तर मध्य रेलवे का यह पहला गेमिंग जोन है जो महाकुम्भ से पहले प्रयागराज जंक्शन पर कार्य करना शुरू कर देगा। इसका लाभ महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को मिलेगा।

उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन (Gaming Zone) 

महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर कई आधुनिक और उन्नत सेवाओं का निर्माण कर चुका है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 के निकट, सिविल लाइंस साइड शुरू किया जा रहा गेमिंग जोन, उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन है। ये गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा। यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं। यह जोन यात्रियों को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह गेमिंग जोन फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया गया है।

देश-विदेश से आने वाले यात्री 24 घंटे ले सकेंगे गेमिंग जोन (Gaming Zone) का आनंद

प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन (Gaming Zone) के बारे में बताते हुए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि यह सुविधा न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि बच्चों, वयस्कों और वृद्धों जैसे सभी आयु समूहों के लिए भी इसका अनुभव बेहतर होगा। गेमिंग ज़ोन 24/7 खुला रहेगा और यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे।

यह गेमिंग जोन मॉल में बने गेमिंग जोन (Gaming Zone) की तर्ज पर बनाया गया है। यह पहल यात्रियों को बेहतर, आधुनिक व उन्नत सुविधाएं देने की दिशा में प्रयागराज मण्डल के प्रयासों का हिस्सा है।

प्रयागराज रेल मण्डल इससे पहले ही प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉडस जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है। ये गेमिंग जोन देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के मनोरंजन की विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराएगा।

Exit mobile version