कोरोना महामारी को लेकर लंबे समय से आपके मोबाइल फोन में बजने वाली कॉलर ट्यून बदलने जा रही है। साथ ही अब बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज भी आपको नहीं सुनाई देगी। इसके बजाय यह कॉलर ट्यून अब वॉइस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की आवाज में बजेगी।
जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और एहतियात बरतने का मैसेज भी अब बदलने जा रहा है। अब यह मैसेज कोरोना वैक्सीन को लेकर होगा।
दोनों पक्ष अपने रवैये में लचरतालाएं, यही वक्त का तकाजा भी है
इसमें लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील के साथ ही लोगों को वैक्सीन को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही पहले की तरह ही सावधानी बरतने की भी अपील की जाएगी।
बताया जा रहा है कि हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में यह कॉलर ट्यून होगी। वहीं इसमें बजने वाला मैसेज 30 सेकेंड का होगा। गौरतलब है कि भारत में कोरोना की शुरूआत होने के बाद सबसे पहले वॉइस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की आवाज में ही कॉलर ट्यून रिकॉर्ड की गई थी।
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक में चालक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद अमिताभ बच्चन की आवाज में कॉलर ट्यून का संदेश लोगों ने सुना। अब एक बार फिर जसलीन की आवाज सुनने को मिलेगी।