Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच साल में बिहार में जितना विकास हुआ उतना 70 वर्षों में नहीं हुआ : भाजपा

बिहार के नये डिप्टी सीएम new deputy CM of Bihar

बिहार के नये डिप्टी सीएम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में योजनाओं की बरसात कर दी है और पिछले पांच साल में राज्य का जितना विकास हुआ उतना 70 वर्ष में कभी नहीं हुआ था।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधान पार्षद संयज मयूख ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में योजनाओं की बरसात सी कर दी है और पिछले पांच साल में राज्य का जितना विकास हुआ है उतना पिछले 70 वर्षों में कभी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि जनता इसे समझती है इसलिए इस बात में कोई शक नहीं है कि बिहार में अगली सरकार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ही होगी।

कौशांबी : नमाज पढ़ने मस्जिद गए युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

श्री मयूख ने कहा कि जो विपक्षी दल विकास में अड़ंगा लगा रहे हैं, अगली विधानसभा में उनके सदस्य नजर तक नहीं आएंगे। जनता इस बार निर्णायक मूड में है। उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिहार को 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाएं दी हैं, जिनमें कई का शिलान्यास और उद्घाटन भी हो चुका है। इन योजनाओं में 900 करोड़ रुपये की तीन पेट्रोलियम परियोजनाएं हैं।

शाहजहांपुर : नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चुनाव में भी सवा लाख करोड रुपये का पैकेज प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास में दिया था, जिसका असर साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के साथ-साथ इनके क्रियान्वयन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और केंद्र की हजारों करोड़ रुपये की अन्य योजनाएं भी बिहार में संचालित हो रही हैं।

Exit mobile version