हाल ही में Amazon Prime Videos पर रिलीज़ हुई मिर्ज़ापुर 2 दर्शकों से खूब वाहवाही लूट रही है। लेकिन मिर्ज़ापुर के अलावा और भी कई वेबसाइट हैं जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता है।
स्पेशल ऑप्स
होस्टेजेस
असुर
स्पेशल ऑप्स
स्पेशल ऑप्स सीरीज में स्पेशल इंटेलिजेंस की कहानी को दिखाया गया है, एक आदमी है जो भारतीय खुफिया एजेंसी, RAW में काम करता है. वो साल 2001 में संसद में जो अटैक हुआ था, उसके गुनहगार को पकड़ना चाहता है और उसके चक्कर में 19 साल तक काम में लगा रहता है। इसके लिए दुनियाभर में उसने अपने एजेंट्स बिछाए हुए हैं। केके मेनन मुख्य किरदार में हैं और उसी RAW एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज की पूरी कहानी उस एक शख्स को ढूंढने में ही बीत जाती है।
यह भी पढ़ें:-बच्चों को अश्लील विडिओ बेचने वाले पर CBI ने दर्ज किया मुकदमा
होस्टेजेस
अभिनेता रोनित रॉय वेब सीरीज होस्टेजेस में अहम भूमिका निभा रहे हैं। होस्टेजेस की कहानी एक जानी-मानी सर्जन डॉ. मीरा आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मुख्यमंत्री का ऑपरेशन करना होता है। लेकिन एक रात पहले उसकी फैमिली को बंधक बना लिया जाता और बदले में मुख्यमंत्री को मारने की शर्त रखी जाती है। कहानी में आगे मुंबई पुलिस के ऑफिसर पृथ्वी सिंह की एंट्री होती है, जो न केवल सिचुएशन को डील करता है, बल्कि अपने आंतरिक संघर्ष से भी जूझता है।
असुर
अंत: अस्ति आरंभ अर्थात अंत ही आरंभ की शुरुआत है। वायकॉम 18 स्टूडियोज की कंपनी टिपिंग प्वाइंट की नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुईं तीनों सीरीज की गुणवत्ता, कथ्य और सृजन जहां खत्म होते हैं, वायकॉम के अपने ओटीटी वूट पर वहां से असुर की शुरुआत होती है। ओटीटी वूट पर प्रीमियम कंटेट की शुरुआत असुर और मर्जी नाम की दो सीरीज से हुई है। असुर की कहानी का असर शुरू के दो एपिसोड के बाद होना शुरू होता है और सातवें एपीसोड तक की कहानी फिर आपको चैन नहीं लेने देती।