लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांच दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के लिये शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी।
राज्य की योगी संभवत: तीन दिनो तक चलने वाले सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस संक्षिप्त सत्र के दौरान सरकार कुछ विधेयकों को पारित कराएगी और कुछ अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक भी लाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछला सत्र मानसून 19 से 23 सितंबर के बीच आयोजित हुआ था।