नई दिल्ली| मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 252 पदों पर वैकेंसी निकली हैं जिनमें से 102 पद अनारक्षित हैं। 29 पद ओबीसी, 33 पद एससी, 88 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए 22 सितंबर 2020 से 5 नवंबर 2020 के बीच आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन में करेक्शन 10 नवंबर से 12 नवंबर तक किया जा सकेगा। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
स्टीवन म्नूचिन : अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 3हजार अरब डॉलर की पूंजी खर्च
आयु सीमा
- 21-35 वर्ष । एमपी के रहने वाले एसटी/एससी/एमबीसी को आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
- आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2020 से होगा।
शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी
चयन
- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू।
- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के मार्क्स सेलेक्शन के लिए बनने वाली फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे।
आवेदन फीस
- अनारक्षित वर्ग व मध्यप्रदेश राज्य के बाहर के निवासी सभी आवेदकों के लिए – 1122.16 रुपये
- मध्यप्रदेश राज्य के निवासी आरक्षित वर्ग/दिव्यांग वर्ग के लिए – 722.16 रुपये