नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शनिवार-रविवार की रात को हुई मुठभेड़ के बाद हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर नीरज उर्फ कात्या (Gangster Katya) को दबोच लिया। आरोपी पर हत्या के तकरीबन 5 मामलों समेत, रंगदारी, हत्या की कोशिश, लूट के दर्जन भर केस दर्ज हैं।
स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश नीरज उर्फ कात्या हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है। जानकारी मिली थी कि दिल्ली के कुतुबमीनार इलाके में कात्या किसी वारदात की प्लानिंग के लिए अपने सहयोगियों से मिलने आने वाला है।
इनपुट मिलने पर पुलिस की तरफ से ट्रैप लगाया गया और जैसे ही स्पेशल सेल की टीम ने गैंगस्टर को घेरा तो उसने पुलिस टीम फायरिंग कर शुरू कर दी। जवाब में स्पेशल सेल ने भी फायरिंग की। इसके बाद पूरी तरह से घिर चुके गैंगस्टर ने पुलिस टीम के सामने सरेंडर कर दिया और टीम ने उसे दबोच लिया।
स्पेशल सेल की टीम के मुताबिक, नीरज और उसके गुर्गे दहशत फैलाने के लिए Youtube का सहारा लेते थे। पहले यह गैंगस्टर किसी वारदात को अंजाम देते थे और फिर उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देते थे।
लगातार भूकंप से हिली उत्तरकाशी की धरती, जन-धन की कोई हानि नहीं
इन वीडियो में नीरज को अलग अलग हथियारों के साथ दिखाया जाता है। एक वीडियो में नीरज की फोटो पंजाबी गायक सिद्धू मुसावाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी है। फिलहाल गिरफ्तार नीरज से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ करने में जुटी है।