iQOO 3 स्मार्टफोन को आप अब कम कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी ने भारत में इस फोन को तीन वेरियंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त फोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये थी। लॉन्च से लेकर अब तक कंपनी का यह फोन लगभग 20 हजार रुपये सस्ता हो गया है। प्राइस कट के बाद इस फोन की शुरुआती कीमत लॉन्च प्राइस (36,990 रुपये) वाली कीमत से घटकर 17,495 रुपये हो गई है। वहीं, अब इस फोन के 8जीबी रैम+256 जीबी वेरियंट को आप 18,995 रुपये और 12जीबी रैम+256जीबी वेरियंट को 22,495 में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इससे पहले फरवरी में इस फोन के सभी वेरियंट की कीमत को कम किया था। फरवरी में मिले प्राइस कट के बाद इस फोन की शुरुआती कीमत 24,990 रुपये हो गई थी। कंपनी ने इस साल इस फोन की की कीमत को तेजी से कम किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब कंपनी इस स्मार्टफोन के स्टॉक को जल्द से जल्द क्लियर करना चाह रही है।
कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे फोननई कीमतों के साथ iQOO 3 स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन के 4G वेरियंट का अभी क्वॉंटम सिल्वर कलर वेरियंट ही स्टॉक में उपलब्ध है। वहीं, फोन का 5G वेरियंट कंपनी की साइट पर क्वांटम सिल्वर और टॉरनैडो ब्लैक में उपलब्ध है।
Oppo जल्द लॉन्च करने वाला है अपना नया स्मार्टफोन, देखिए इसकी खासियत
iQOO 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे लगे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 13 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको 4440mAh की बैटरी मिलेगी, जो 55 वॉट की सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।