अयोध्या। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा देश में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की प्रशंसा मंगलवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी की। एक दिन पूर्व ही श्री राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनकी यात्रा की सराहना की थी।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ( Champat Rai) ने कहा कि एक नौजवान भीषण ठंड में देश में पैदल चल रहा है, ये प्रशंसनीय है। न तो संघ और न ही देश के प्रधानमंत्री ने उनकी यात्रा की आलोचना की है।
टीम इंडिया ने 2 रनों से जीता पहला टी-20 मैच, अक्षर पटेल की फिरकी में फंसे लंकाई बल्लेबाज
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने भी यात्रा को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि भारत माता का नाम लेकर जो भी कुछ करता है वह कोई भी हो हम उसकी सराहना करेंगे। उनकी यात्रा से भारत जुड़ रहा है या नहीं, यह नहीं पता लेकिन राष्ट्र को जुड़ना चाहिए।