Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब लखीमपुर नहीं फरधान में आएंगे सीएम योगी

cm yogi

cm yogi

लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) रविवार को खीरी जिले की अलग-अलग विधानसभाओं में पांच जन सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन हो गया है।

अब वे जिला मुख्यालय न आकर श्रीनगर क्षेत्र के प्रधान के किसान इंटर कॉलेज में अपनी सभा करेंगे, जिसमें लखीमपुर और श्रीनगर दोनों विधानसभाओं के प्रतिनिधि और जनता शामिल हो सकेगी। पहले यह सभा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लखीमपुर मुख्यालय पर होनी थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री कस्ता, गोला, मोहम्मदी व धौरहरा में चुनावी जनसभाएं करेंगे। यहां वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे।

आज कर्फ्यू का स्थान प्रदेश में कांवड़ यात्रा ने ले लिया : सीएम योगी

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि समय को देखते हुए यह परिवर्तन किया गया है, जिससे श्रीनगर विधानसभा को भी अवसर मिल सके, वहां के प्रत्याशी भी मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल हो सके।

मुख्यमंत्री जिले में रविवार को सबसे पहले दिन के 11:15 बजे निघासन और धौरहरा विधान सभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करने के लिए ढखेरवा चौराहा पर पहली जनसभा करेंगे। इसके ठीक एक घंटे बाद गोला विधानसभा क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज में 12:20 पर उनकी दूसरी जन सभा होगी।

सपा का प्रचार कर रहा आतंकवादी का परिवार : सीएम योगी

तीसरी जनसभा मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के रामलीला मैदान में दोपहर 1:30 बजे होगी। चौथी जनसभा कस्ता विधानसभा क्षेत्र में कस्ता चौराहे पर पेट्रोल पंप के निकट दोपहर 2:30 बजे होगी। इसके बाद पांचवें और अंतिम जनसभा को संबोधित करने के लिए वे किसान इंटर कॉलेज प्रधान में 3:30 बजे पहुंचेंगे, यहां लखीमपुर और श्रीनगर विधानसभा का संयुक्त कार्यक्रम है।

Exit mobile version