Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब नए नियमों के साथ खेला जाएगा आईपीएल 2022

ipl-2020-2-1

ipl-2020-2-1

नई दिल्ली। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (IC) के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं, जिसके बाद मांकडिंग (Mankading) को अब रनआउट की कैटेगरी में रखा जाएगा। नए नियम (New Rules) 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे, इसका मतलब आईपीएल (IPL) नए निमयों (New Rules) के साथ खेला जाएगा। मांकडिंग (Mankading) को लेकर आए नए नियम पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने चुटकी लेते हुए आर अश्विन (R Ashwin) से एक खास अपील की है

बीसीसीआई ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स जारी किया शेड्यूल

लॉ 41.16 में ये प्रावधान किया गया है कि नॉन-स्ट्राइकर को रनआउट करना – लॉ 41 (अनुचित खेल) से कानून 38 (रनआउट) में ट्रांसफर कर दिया गया है। जिस तरह आर अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल (IPL) के एक मैच में जोस बटलर को नॉन-स्ट्राइक एंड पर आउट किया था। अब ये पूरी तरह से मान्य है। सहवाग ने इस नए नियम को लेकर एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

आईपीएल के बचे हुए मैच खेलने को बेताब हूं – शिखर धवन

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘आर अश्विन (R Ashwin) आपको बधाई, आपके लिए शानदार सप्ताह रहा। पहले आप भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने और अब यह। बटलर के साथ मिलकर अब आपको ऐसे रनआउट का प्लॉट बनाने की पूरी आजादी होगी। ऐसा करना जरूर।’

आईपीएल के ठीक दो दिन बाद यूएई में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप

आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आर अश्विन (R Ashwin) ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग (Mankading) आउट किया था, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इस साल आईपीएल (IPL) में अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा होंगे और बटलर भी इसी फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते हैं।

Exit mobile version