बीते कुछ दिनों में डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन अब उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का डीपफके वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखा गया है। इस फेक वीडियो में ऑनलाइन बेटिंग को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों को फंसाया जा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में रतन टाटा (Ratan Tata) को ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) कोच का समर्थन करते हुए दिखाया जा रहा है। साथ ही एक आमिर खान नाम के शख्स के टेलीग्राम चैनल से लोगों को जुड़ने के लिए कहा जा रहा है।
डीपफेक वीडियो में क्या कहते दिखे रतन टाटा (Ratan Tata)?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फेक वीडियो में दिग्गज भारतीय अरबपति कहते हुए दिखाए गए हैं कि ‘लोग मुझसे हर समय पूछते हैं कि अमीर कैसे बनें और मैं आपको अपने दोस्त आमिर खान के बारे में बताना चाहता हूं। भारत में भी कई लोगों ने एविएटर खेलकर लाखों कमाए हैं। उनके प्रोग्रामर, विश्लेषकों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता ChatGPT को धन्यवाद, जीतने की संभावना 90% से अधिक है।’
रतन टाटा (Ratan Tata) के वीडियो का सच
रतन टाटा (Ratan Tata) से जुड़े नए घोटाले से पता चलता है कि वित्तीय धोखाधड़ी (Financial Fraud) और Scam करने के लिए डीपफेक वीडियो का उपयोग कैसे किया जा सकता है। इंडिया टुडे फैक्ट चेक के मुताबिक, आमिर खान एक घोटालेबाज है, जो @aviator_ultrawin नाम से टेलीग्राम चैनल चलाता है। वह अपने इस चैनल पर दावा करता है कि लोग “एविएटर” बेटिंग गेम खेलकर हर दिन कम से कम 1 लाख रुपये कमा सकते हैं। गेम खेलने के लिए वह यूजर्स से “एविएटर” पर Registration के लिए बोलता है।
इंडिया टुडे फैक्ट चेक के मुताबिक, “एविएटर” गेम रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक प्रोवाइड कराई गई है, जिसपर क्लिक करते ही आप किसी और वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाता है। यह स्कैमर द्वारा डेटा प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है।
अफगानिस्तान ने दिल्ली दूतावास को स्थायी रूप से किया बंद, भारत सरकार के लिए कही ये बात
रतन टाटा का डीपफेक वीडियो (Deepfake Video Of Ratan Tata) फेसबुक पेज पर कम से कम पांच बार पोस्ट किया गया मिला है। यह वीडियो एक नियमित पोस्ट के तौर पर नहीं दिखाई दे रहा है। डीपफेक वीडियो रतन टाटा के एचईसी पेरिस बिजनेस स्कूल (Business School) में मानद डिग्री मिलने वाले वीडियो से हेरफेर की हुई दिखाई देती है।
ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम को लेकर नहीं कोई कानून
भारत में गेमिंग कानून वर्तमान में बदलाव के दौर से गुजर रहा है और ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम को कंट्रोल करने के लिए कोई खास कानून नहीं है। पिछले साल सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सट्टेबाजी के विज्ञापनों के बारे में एक सलाह जारी की थी, जिसमें यूजर्स के लिए होने वाले वित्तीय जोखिम के कारण ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा न देने की सलाह दी गई थी। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना और कटरीना कैफ के अलावा, काजोल देवगन और अन्य के कई डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइटों पर वायरल हुए हैं।