मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शहीदों के परिवारों को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। एनएसई ने ऐलान किया है कि हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को कुल 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
NSE के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष चौहान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इस कठिन समय में हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं और एनएसई की ओर से 1 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।”
इस पहल के साथ ही, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भी पीड़ितों के परिजनों को राहत देने की प्रतिबद्धता जताई है। एलआईसी ने कहा है कि वो दावों के निपटान की प्रक्रिया को तेज करेगा और मृत्यु प्रमाण पत्र के स्थान पर सरकारी रिकॉर्ड या सरकार द्वारा दिया गया मुआवजा भी पर्याप्त सबूत माना जाएगा।
एलआईसी के सीईओ और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, “हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि पीड़ित परिवारों तक राहत जल्द पहुंचे और दावों का निपटारा बिना देरी के हो।”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI एक्शन मोड में, पाकिस्तान संग एशिया कप ‘होल्ड’
इस हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जो भी इस साजिश में शामिल हैं, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा दी जाएगी। मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “भारत आतंक के हर चेहरे को बेनकाब करेगा और उसे उसकी जगह दिखाएगा। हम आतंकियों को धरती के हर कोने से ढूंढ़ निकालेंगे।”