ईरान की सेना ने कहा है कि परमाणु भौतिक वैज्ञानिक मोहसिन फखरीज़ादेह की हत्या के लिए इस्तेमाल किये गये हथियार दूर से एक उपग्रह से नियंत्रित किया गया था।
ईरानी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जेनरल रमजान शरीफ ने यह जानकारी रविवार को दी।
आगरा के ISBT पर पीलीभीत डिपो की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
श्री फखरीजादेह ईरान के परमाणु कार्यक्रम शामिल महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक थे और रक्षा मंत्रालय के नवाचार केंद्र के प्रमुख थे। श्री पखरीजादेह की गत 27 नवंबर को तेहरान के पास हत्या कर दी गई थी।
ईरान की सेना द्वारा संचालित वेबसाइट सपेह न्यूज ने श्री शरीफ के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि श्री फखरीजादेह की हत्या के लिए “एक उपग्रह से नियंत्रित एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण” का उपयोग किया गया था।