Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.77 लाख के पार, 7.55 लाख से अधिक रोगमुक्त

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 17,066 मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या साेमवार रात बढ़कर 10.77 लाख के पार पहुंच गयी। चिंता की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2.91 लाख से अधिक हो गया।

राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 15,789 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7.55 लाख से अधिक हो गयी है।

हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा में दूसरी बार उपसभापति बने, मनोज झा को हराया

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 10,77,374 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 257 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 29,788 हो गयी है। राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 7,55,850 हो गयी है।

राज्य में रविवार को कोरोना के 22,543 नये मामले आये और शनिवार को 22,084 नये मामले आये जबकि शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,886 नये मामले सामने आये थे।

सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस पर NCB की छापेमारी, ड्रग पार्टी के मिले सबूत

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज बढकर 70.15 फीसदी पहुंच गयी जो रविवार को घटकर 69.79 प्रतिशत रह गई थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 2.76 फीसदी रह गयी।

राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आज 912 बढ़कर 2,91,256 हो गयी जो रविवार को 2,90,344 रही थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

कंगना रनौत ने कहा- तो क्या शिवसेना के गुंडों को मेरा मुंह तोड़ने या रेप करने दे बीजेपी?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर है। देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

Exit mobile version