Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.97 लाख के पार, 7.75 लाख रोगमुक्त

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 20,482 मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात बढ़कर 10.97 लाख के पार पहुंच गयी। चिंता की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2.91 लाख से अधिक हो गया।

राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 19,423 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या पौने आठ लाख से अधिक हो गयी है।

यूपी में आठ आईएएस अफसरों का तबादला, देखे पूरी लिस्ट

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 10,97,856 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा रिकॉर्ड 515 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 30,409 हो गयी है। राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 7,75,273 हो गयी है।

राज्य में सोमवार को छोड़ कर हाल के दिनों में लगातार 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को कोरोना के 22,543 नये मामले आये और शनिवार को 22,084 नये मामले आये जबकि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,886 नये मामले सामने आये थे।

संभल : अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार बरामद, दो गिरफ्तार

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज बढकर 70.61 प्रतिशत पहुंच गयी जो सोमवार को 70.15 फीसदी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 2.76 फीसदी रह गयी।

राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आज 541 बढ़कर 2,91,797 हो गयी जो सोमवार को 2,91,256 रही थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

बलिया : सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता का वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश जारी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर है। देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

Exit mobile version