काठमांडू। नेपाल में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 102 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस दौरान 468 नए मामले आने से यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 26019 पहुंच गयी है। काठमांडू पोस्ट ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि तीन मरीजों की मौत कापिलवास्तु, पारसा और धानुसा जिले से हुई है।
सौरव गांगुली बोले- धोनी के संन्यास के साथ एक युग का अंत हो गया
मंत्रालय ने बताया कि नेपाल में अब तक 17201 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। मुस्तांग, सांखुवासभा, मनांग, दोलपा और हुम्ला जिले में कोरोना के एक भी सक्रिय मामले नहीं है।