मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित आनंद नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली की लोधी रोड निवासी आरजू पुत्री राजकुमार आनंद नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी।
रविवार की रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई थी। सोमवार दोपहर तक भी उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कॉलेज स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंची मेडिकल पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो छात्रा का शव पंखे से लटका था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा।