ओडिशा काउंसिल ऑफ़ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने अपने 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के नतीजे आज घोषित करने जा रहा है। ओसीएचएसई आज 12वीं कक्षा के नतीजे दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर घोषित करेगा। नतीजे घोषित करने की यह जानकारी राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने एक ट्वीट के जरिए प्रदान किया है।
जल्द ही शुरू हो रहा है नच बलिए 10, रुबीना-अभिनव नही ले रहे है इस शो में हिस्सा
आज दोपहर में 12वीं साइंस के नतीजों की घोषणा प्रदेश के स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास के माध्यम से की जाएगी। ओडिशा बोर्ड 12वीं कक्षा के ये नतीजें अपनी ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर ही जारी करेगा। ऐसे स्टूडेंट्स जो ओडिशा बोर्ड की 2020 की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं।
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें ओडिशा बोर्ड 2020 की 12वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उन्हें सबसे पहले ओडिशा बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाईट को लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद स्टूडेंट्स सीएचएसई के 12वीं साइंस रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद स्टूडेंट्स मांगी गयी जानकारी को फिल करके इंटर कर दें। इंटर करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो करने लगेगा। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की हार्ड कॉपी लेना कतई न भूलें।
इस बार ओडिशा बोर्ड 2020 की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 03 मार्च 2020 से लेकर 28 मार्च 2020 तक आयोजित की गयी थीं। लेकिन कुछ पेपर की परीक्षाएं लॉक डाउन की वजह से बाकी रह गईं थी। बाद में महामारी की वजह से इन बाकी बची परीक्षाओं को रद्द कर दिया। ओडिशा बोर्ड ने रद्द की गयी इन परीक्षाओं का मूल्यांकन सीबीएसई की तर्ज पर करने का फैसला किया था।