Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Odisha Train Accident: आज बालासोर जाएंगे पीएम मोदी, घायलों से भी करेंगे मुलाकात

Odisha Train Accident

Odisha Train Accident

नई दिल्ली/भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा (Odisha Train Accident) हुआ है जिसमें अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।  हादसे के बाद बचाव और राहत का कार्य जारी है। रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हादसे की वजह से कई ट्रेनें आज कैंसिल हो गई हैं। देश ही नहीं विदेशी राष्ट्र प्रमुखों ने भी इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवदेनाएं व्यक्त की हैं।

पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बाद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। पीएम ने इस रेल हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है। वहीं दो केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा ले रहे हैं।

रेलवे ने घायलों को तत्काल प्रदान की नकद धनराशि

रेलवे की ओर से सोरो मेडिकल यूनिट में घायल यात्रियों को 50000 रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी गई।

मालगाड़ी पर चढ़ गया इंजन

ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनें इस तरह टकराईं मानो देश में कोई युद्ध छिड़ गया हो और गोलाबारी और बमबारी से सब अस्त-व्यस्त  है। इस ट्रेन हादसे में एक के बाद एक ट्रेनें बेपटरी होकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरीं और अन्य ट्रेनों को चपेट में लेती गईं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाए गए MI 17 हेलीकॉप्टर

भारतीय वायुसेना द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए 02 एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। जमीनी स्तर पर रेलवे अधिकारियों के तालमेल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।  इसके अलावा कई अतिरिक्त बसों और ट्रेन कोचों का भी इंतजाम किया गया है और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया जा रहा है।

रेलवे ने जारी किए हैं ये हेल्पलाइन नंबर

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बाद रेलवे ने दुर्घटना में प्रभावितों की जानकारी को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। पीड़ित परिजन इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं-

राजमुंदरी-  08832420541

समलकोट- 7780741268

नेल्लोर-  08612342028

ओंगोल-  7815909489

गुडूर –  08624250795

Odisha Train Accident: एक दिन का राजकीय शोक घोषित, गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द

मुख्यालय वाणिज्यिक नियंत्रण हेल्प लाइन नं- रेलवे: 88516

बीएसएनएल : 040-27788516

एसएलओ हेल्पलाइन नंबर

बीएसएनएल- 7382629990

ऑटो – 65601

आरजेवाई हेल्पलाइन

बीएसएनएल नंबर 0883 – 2420541

ऑटो फोन नंबर 65395

टीडीडी हेल्पडेस्क

रेलवे: 64701

बीएसएनएल नंबर: 08818-226162

Odisha Train Accident: 280 यात्रियों की मौत, 900 से ज्यादा घायल

ईई हेल्प डेस्क

रेलवे: 64201

बीएसएनएल: 08812-232267

BZA हेल्प डेस्क

रेलवे :- 67055

बीएसएनएल :- 0866-2576924

बीपीपी हेल्पडेस्क

रेलवे: 63203

बीएसएनएल नंबर: 08643-222178

ओजीएल हेल्पडेस्क

रेलवे सीयूजी नंबर – 7815909489

एनएलआर हेल्पडेस्क

बीएसएनएल :- 0861-2342028

रेलवे :- 61308

Exit mobile version